रामनगर किले के बाहर हुई सत्यमेव जयते- 2 की शूटिंग,
वाराणसी / हिंदी फीचर फिल्म सत्यमेव जयते-2 की शूटिंग के लिए वाराणसी आये फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम शनिवार की सुबह रामनगर किले के बाहर रैली निकालते देखे गए। इस दौरान किले के आसपास लाइट, साउंड, कैमरा और कट गूंजता रहा। इसके साथ ही अभिनेता जॉन की एक झलक के लिए उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी । बता दें कि फिल्म सत्यमेव जयते-2 की शूटिंग इन दिनों बनारस में चल रही है। रामनगर किले के साथ शिवाला घाट सहित अन्य जगहों पर भी फिल्म की शूटिंग की गई है ।
बताते चलें कि गुरुवार को शूटिंग के दौरान जॉन को हल्की मोच आ गई थी। शुक्रवार को वह दोबारा शूट करते नजर आए। शूटिंग शिवाला क्षेत्र और चेतसिंह घाट पर हुई। शनिवार को रामनगर चौराहे पर फ़िल्म के कुछ दृश्य फिल्माएं गए। इस दौरान जॉन सफेद कुर्ता और साफा पहनकर रैली निकालते हुए देखे गए। सत्यमेव जयते-2 के पोस्टर में 'जिस देश में मैया गंगा हैं वहां खून भी तिरंगा है' का डायलॉग भी लोगों की जुबान पर खूब चढ़ने लगा है। फिल्म 12 मई 2021 को ईद के दिन रिलीज होगी। फिल्म यूनिट से जुडे़ सूत्रों के अनुसार शूटिंग अब आखिरी चरणों में है। बनारस में फिल्म शूटिंंग के बाद एडिटिग शुरू होगी। 27 दिसंबर को यूनिट से जुड़े सदस्य वापस लौट जाएंगे।
रिपोर्ट विशाल कुमार