शुक्रवार को वाराणसी में मिले 210 नए मरीज...

शुक्रवार को वाराणसी में मिले 210 नए मरीज...

वाराणसी। लाख चेतावनी के बाबजूद जनता मानने को तैयार नहीं है और दूसरी ओर कोरोना संक्रमण तेजी डराने लगा है। हर रोज मरीजों के आंकड़े अपने रिकार्ड तोड़ रहे है। शुक्रवार को एक साथ 210 कोरोना से संक्रमित लोग मिले। हर रोज बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने मास्क सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने का का निर्देश दिया है। वही कमांड सेंटर को 24 घन्टे क्रियाशील कर दिया गया है। सीएमओ संदीप चौधरी ने निगरानी समितियों को एक्टिव कर दिया है।

गुरुवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुलेटिंग के मुताबिक 6323 लोगों के सैम्पल में मासूम भी तेजी से चपेट में आ रहे है। अब जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 630 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव पाए गए मरीज को होम आइसोलेट कर इलाज शुरु कर दिया है। साथ ही साथ इनकी कांट्रेक्ट ट्रेसिंग भी चेक की जा रही है। मरीज के परिजनों का भी सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है। जबकि गुरुवार को होम आईशोलेशन से 1 मरीज स्वस्थ हुआ।