काशी विद्यापीठ के छात्र नेता को बदमाशों ने मारी गोली...
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र नेता गौतम मिश्रा ऊर्फ बल्लू को टारगेट कर बुधवार की देर शाम कुछ लोगों ने गोली चलाई। गोली बल्लू के बाएं जांघ में लगी है। लोग बल्लू को इलाज के लिये हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। SHO चोलापुर राजीव सिंह ने बताया कि, प्रकरण के पीछे की कहानी पता की जा रही है।
पलहीपट्टी क्षेत्र में एक डिग्री कॉलेज के पास देर शाम महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र नेता गौतम मिश्रा उर्फ बल्लू को हमलावरों ने गोली मार दी। बल्लू के मुताबिक, बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोकर गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गये।
बल्लू छात्रसंघ चुनाव में इस बार उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिये दावेदार हैं। वह महगांव (सिंधौरा) के रहने वाले हैं। वारादात के वक्त बल्लू अपने गांव की ओर जा रहे थे।