थाना जमालपुर में हुई युवती की हत्या का हुआ पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

थाना जमालपुर में हुई युवती की हत्या का हुआ पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

मिर्जापुर : दिनाक 05/01/2021 को थाना जमालपुर क्षेत्र के ग्राम जमालपुर के शिवान में राधेश्याम के खेत मे एक अज्ञात युवती का शव मिला था। ग्राम चौकीदार शिवमंगल की प्राथमिक सूचना के आधार पर थाना जमालपुर पुलिस मौके पर पहुँचकरमृतिका के शव का निरीक्षण किया गया तो शव पर आई चोटो से यह प्रतीत हुआ की मृतक की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर शव को छिपाने की नियत से खेत मे फेंक दिया गया। जिसके आधार पर मुकदमा संख्या 02/21धारा 302/ 201 भाo दo विo पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष थाना जमालपुर द्वारा की जा रही थी। विवेचना व भौतिक साक्ष्यों के आधार मृतिका की शिनाख्त अंजली उर्फ पुष्पा उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्री अमरनाथ बियार निवासी जमालपुर के रूप में हुई। विवेचना से मृतिका की हत्या उसके माता पिता द्वारा ही मृतिका के अनियंत्रित व्यवहार व चाल चलन से समाज में परेशान होकर की गयी थी। हत्या की घटना कारीत करने में मृतिका के पिता अमरनाथ वियार व माँ शिवकुमारी का नाम प्रकाश में आया जिसे आज दिनाक 08/01/2021 को समय 5बजकर 45 मिनट पर गिरफ्तार किया गया । पुलिस के अनुसार अपनी ही पुत्री की हत्या करने की बात को माँ बाप के द्वारा स्वीकार किया गया।

 मिरजापुर से  नीरज शर्मा की रिपोर्ट