कार्य में लापरवाही पर सेतु निगम के अभियंता को लगी फटकार, हफ्तेभर में जलजमाव ठीक कराने का निर्देश...

1.

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय  पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने आज बुधवार को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान सेतु निगम के अधिकारियों को काम में लापरवाही के लिए कड़ी फटकार लगाई। समीक्षा बैठक के उपरांत मंत्री ने अधिकारियों के साथ आशापुर फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेतु निगम के अभियंताओं आशापुर फ्लाईओवर के ज्वाइंट एवं चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे जगह-जगह हो रहे जलजमाव की समस्या का समाधान एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित कराए जाने का भरोसा दिया।


गौरतलब हैं कि गत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्लाईओवर के निरीक्षण के दौरान जॉइंट ठीक न होने पर नाराजगी जताई थी। मंत्री ने निरीक्षण के दौरान फ्लाईओवर के जॉइंट तत्काल ठीक करने को निर्देशित किया। साथ ही चौकाघाट पुल के नीचे हो रहे जलजमाव पर भी नाराजगी जताई। एसपी ट्रैफिक को मौके पर बुलाकर संबंधित विभाग को तत्काल एनओसी देने के लिए निर्देशित किया। समीक्षा बैठक के दौरान आशापुर से सारनाथ के बीच रोड के किनारे किनारे पौधरोपण कराने के लिए भी डीएफओ को निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को अधूरी पड़ी सीवर और  पेयजल लाइनों को तत्काल दुरुस्त करने को निर्देशित किया।

2.

बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त गौरांग राठी, जल निगम, जलकल, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एनएचआई के अधिकारी सहित डीएफओ मौजूद थे।