शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा मतदान, बूथों पर लगी लाइन...
वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में वाराणसी में भी मतदान किया जा रहा है। पोलिंग की मॉनिटरिंग जनपद के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा खुद कर रहे है। वही कड़ी सुरक्षा के बीच जनपद के आठों विधानसभा में मतदान शुरू हुआ। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 8.93% मतदान पूरे जनपद में हुआ।
7 मार्च की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। पहले दो घंटे में मतदान की गति काफी धीमी रही। महज 8.93% मतदान हुआ था। इसमें पिण्डरा-9.15%, अजगरा-9.5%, शिवपुर - 10.82%, रोहनिया- 8.85%, वाराणसी उत्तरी - 8.45%, वाराणसी दक्षिणी- 7.12%, वाराणसी कैण्ट-7.5%, सेवापुरी - 10.08% तक मतदान हो चुका था। वहीं, विकास भवन में स्थापित कंट्रोल रूम में स्वयं जिलाधिकारी वाराणसी जनपद में चल रही मतदान प्रक्रिया की पल पल मानिटरिंग कर रहे है।
सुबह 9 बजे तक भाजपा प्रत्याशी रवींद्र जायसवाल, डॉ. नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय, अपर पुलिस कमिश्नर सुभाष चंद्र दुबे, सुनील ओझा प्रदेश सह प्रभारी भाजपा, प्रत्याशी अनिल राजभर, एथलीट नीलू मिश्रा ने मतदान किया।
जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में कुल 30 लाख 29 हजार 215 मतदाता मतदान कर रहे हैं। पहली बार 18 से 19 वर्ष के बीच के बने 34,550 मतदाता, 26 हजार 415 दिव्यांग वोटर शामिल हैं। वहीं मतदाता पुनरीक्षण के दौरान इस बार जिले में कुल 76 हजार 433 मतदाताओं की बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें 34 हजार 301 पुरुष तथा 42 हजार 101 महिला मतदाता की संख्या है। जेण्डर रेसियो भी 824 से बढकर 832 हो चुका है।