बलिया पत्रकारों के समर्थन में उतरे,सपा पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी...

बलिया पत्रकारों के समर्थन में उतरे,सपा पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी...

 बलिया l यूपी बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में जनपद के तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी के खिलाफ समाजवादी पार्टी भी सड़क पर उतर गई सपा में महामहिम राज्यपाल को संबोधित पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक में कहा गया है कि जनपद के पत्रकारों ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए पेपर मामले मेंआपके सूचना प्रकाशित किया था लेकिन अफसोस जिला प्रशासन ने पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया जो सरासर गलत है इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए इससे पहले सपा कार्यालय पर पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता और पत्रकार एकत्र हुए जहां बैठकर पेपर लीक मामले में प्रशासन द्वारा पत्रकारों पर की गई कार्रवाई की निंदा की गई

पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार को लोकतांत्रिक समस्याओं में कोई विश्वास नहीं है तो पूज्य पतियों के इशारे पर खेलने वाली सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की जुबान पुलिस और प्रशासन के बल पर बंद करा कर लोकतंत्र कोपंगूबनाना चाहती है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा परीक्षा लीक मामले में अपनों नाकामियोंको ढकने के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर करवाई करना निंदनीय है जनपद के पत्रकारों ने अपने कर्तव्यों का पालन निर्भय होकर किया है इसके लिए सरकार और प्रशासन उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई करें लेकिन जनपद की जनता उनको साधुवाद देती है तथा उनका सामान करती है समाजवादी पार्टी जनपद के पीड़ित पत्रकारों के साथ मजबूती से खड़ी है जब भी जरूरत पड़ेगी उनके समर्थन में बड़ा आंदोलन समाजवादी पार्टी करेगी

द न्यूज एक्सप्रेस ब्यूरो रामजी दुबे बलिया