बदायूं में हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में सपा जनों ने निकाला कैंडल मार्च
वाराणसी / ज्ञात हो कि आज दिनांक 8 जनवरी 2021 को मध्यान्ह 12:00 बजे मुख्य मार्ग सिगरा से होते हुए शंभो माता मंदिर के पास तक
बदायूँ के धर्मस्थल में पुजारियों द्वारा महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार फिर हत्या, एवं केरल में कक्षा 4 के मासूम बच्ची के साथ हुए बलात्कार के विरोध में और गाजियाबाद के श्मशान घाट पर हुए हादसे में मृतक लोगों के आत्मा के शांति के लिए तमाम समाजवादी साथियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान निकट पर सिगरा स्थित शिवपुरवा शम्मो माता मंदिर से पैदल कैंडल मार्च निकाल कर मृतक आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
अर्पित किया गया
औऱ वर्तमान भाजपा सरकार से मांग किया कि बलात्कारियों व हत्यारों को जल्द से जल्द सजा हो और पीड़ित परिवार को न्याय के साथ साथ उचित मुआवजा मिले।
कार्यक्रम की अगुवाई श्रीमान राहुल कन्नौजिया पूर्व पुस्तकालय मंत्री श्री हरिशचंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाराणसी कर रहे थे l
कैडल मार्च में मुख्य रूप से रोहित यादव, हनुमान यादव, नागेश्वर चौरसिया, गोविंद कन्नौजिया,अमन यादव, निखिल सोनकर तमाम साथी उपस्थित रहे।
वाराणसी से संवाददाता संतोष कुमार कनौजिया की खास रिपोर्ट