PNB ब्रांच मैनेजर हत्याकांड में पांच आरोपी और भेजे गए जेल, पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी...

1.

वाराणसी। पीएनबी के बैंक मैनेजर फूलचन्द्र राम के साथ हुई लूटकर के संबंध में आज पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि घटनास्थल के अवलोकन बैंक कर्मचारियों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 5 अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तार की गई है। इस मामले में अब तक 11 लोग जेल जा चुके है और फिर भी मुख्य आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर है। 

गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों में आलोक राय, विकास गौड़, राहुल तिवारी, नितेश सिंह व अरुण मिश्रा है। जबकि दो अभियुक्त अभी भी पकड़ से बाहर है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से 1 लाख 250 रुपए नकद, तमंचा 315 बोर, कारतूस, स्कार्पियो और मोटरसाइकल बरामद हुआ है।

2.

एसपी देहात ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के ऊपर गंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जनपद मऊ के कटघरा महलो निवासी मास्टरमाइंड आलोक राय, भीखमपुर थाना मरदह जनपद गजीपुर निवासी विकास गोंड, ग्राम दौड़सर थाना मरदह गाजीपुर निवासी राहुल तिवारी, ग्राम बरहट थाना शादियाबाद गाजीपुर निवासी नितेश सिंह, सरोंदा मिश्रौली थाना चिरैयाकोट जिला मऊ निवासी अरुण मिश्रा की गिरफ्तारी की है।