डीसीपी वरुणा ने दस दरोगाओं का किया ट्रांसफर...

डीसीपी वरुणा ने दस दरोगाओं का किया ट्रांसफर...

वाराणसी। पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन विक्रान्तवीर ने दस दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में तब्दीली की है। थाना चेतगंज पर तैनात दरोगा सतीशचन्द्र थाना सारनाथ, चेतगंज पर तैनात मो. साबिर को थाना शिवपुर, थाना चेतगंज पर तैनात दरोगा मुनिशंकर वर्मा को थाना कैण्ट भेजा है।

जैतपुरा थाने पर तैनात दरोगा राकेश सिंह भदौरिया, दरोगा रामसागर गुप्ता, दरोगा विजय कुमार को थाना चेतगंज भेजा गया है। वही थाना कैंट पर दरोगा कमलेश कुमार वर्मा को थाना जैतपुरा, थाना सारनाथ पर तैनात इन्द्रेश कुमार यादव को थाना जैतपुरा, शिवपुर थाने पर दरोगा जगदीश राम को थाना चेतगंज, थाना चेतगंज पर तैनात दरोगा राजेश राम थाना जैतपुरा पर तैनात किया गया है।