वाराणसी युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के नवनियुक्त पदाधिकारियों की हुई बैठक...

वाराणसी युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के नवनियुक्त पदाधिकारियों की हुई बैठक...

वाराणसी / वाराणसी में युवा कांग्रेस के नवनियुक्त जिला एवं विधानसभा सोशल मीडिया के कोऑर्डिनेटरो की बैठक व सम्मान मैदागिन पार्टी कार्यालय पर नेशनल कन्वेनर सुमित दुबे,इंचार्ज अश्विन कुमार व सूर्य प्रकाश सिंह के निर्देश पर मैदागिन पार्टी कार्यालय पर सम्पन हुई सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को महानगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी श्री राघवेंद्र चौबे जी द्वारा सम्मानित किया गया l सम्मानित होने वालों में:- जिला कोऑर्डिनेटर इशांक चौबे, नवीन पटवानी, पंकज चौबे, व विधानसभा कोऑर्डिनेटर यूसुफ अंसारी, सुंदरम दुबे,नमन पांडेय, अभय गुप्ता,अरविंद सेठ, दीपक गिरी,विनय यादव, समीर अली,अब्दुल रकीब,इत्यादि मौजूद थे l सोशल मीडिया के साथियों की बैठक स्टेट कोऑर्डिनेटर SM विनीत चौबे जी की अगुवाई में सम्पन हुई l

विधानसभा चुनाव के संदर्भ में बैठक करके आगे की रणनीति को तैयार किया गया l

महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा:-- आज के इस बैठक में सभी नवनियुक्त कोऑर्डिनेटर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आप सभी कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया के हाथों को मजबूत करें l

युवा कांग्रेस के स्टेट कोऑर्डिनेटर विनीत चौबे ने कहा:-- हम सबको मिलकर युवा कांग्रेस के हाथो को मजबू करना है और 2022 में कांग्रेस की सरकार को उत्तर प्रदेश में बनाना है l और कांग्रेस की सोशल मीडिया मिलकर 2022 में भाजपा को उखाड़ फेंकेगी l

कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे,मनीष चौबे ,विश्वनाथ कुँवर ,चंचल शर्मा, रोहित दुबे , मनीष शर्मा ,अनुभव राय ,कुँवर यादव ,किशन यादव ,विकास कनौडीया समेत युवा कांग्रेस सोशल मीडिया के जिला व समस्त विधानसभा के कोऑर्डिनेटर मौजूद थे l

रिपोर्ट अरविन्द वर्मा