ध्वज लेकर छात्र पहुंचे सेनानी के घर, सुना आजादी के सघर्ष की कहानी...

1.

 

वाराणसी / गंगापुर इंटर कॉलेज के छात्र और शिक्षक तिरंगा के साथ पास के ही 103 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सीताराम शास्त्री के घर पहुंचे और उनसे स्वतंत्रता काल की संघर्ष गाथा की कहानियों को सुना।छात्रों को सेनानी सीताराम शास्त्री ने परतंत्रता काल की दुश्वारियां को बताया।उन्होंने कहा कि परतंत्र भारत में लोगों के साथ जुल्म हुआ।बहुत से युवाओं ने देश के लिए प्राणों की बलि दे दी।कहा कि किस तरह से गांव से लेकर शहर तक स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले लोगों पर अत्याचार हुआ वह असहनीय था पर लोगों ने हार नहीं मानी और भारत मां को आजाद कराया।

  इस दौरान यहां पर पहुंचे गंगापुर इंटर कॉलेज के स्काउट शिक्षक प्रणय कुमार सिंह ने कहा कि देश के आजादी के अमृत महोत्सव पर्व पर हर छात्र अपने घरों पर तिरंगा फहराया तथा अपने आसपास के लोगों को इसके लिए प्रेरित भी करेगा।बैलेंस सिंह ने कहा कि वह राष्ट्र तरक्की करता है जो अपने महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलता है। शिक्षक और छात्र सेनानी की बातों को सुनकर उन्हें भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने का विश्वास दिलाया। इस दौरान यहां पर प्रधानाचार्य डॉ श्रीप्रकाश सिंह और शिक्षकों ने सेनानी का सम्मान भी किया

2.

स्वागत के दौरान यहां पर रतन शंकर सिंह, प्रणय कुमार सिंह,प्रवीण सिंह, शीतला प्रसाद,राज धर तिवारी, राकेश सिंह,घनश्याम सहित शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे। इसके पूर्व गंगापुर इंटर कॉलेज से तिरंगा यात्रा निकली जिसमें साइकिल से छात्र राष्ट्रीय ध्वज लेकर निकले। साइकिल यात्रा में नगर पंचायत गंगापुर के अधिशासी अधिकारी अजीत सिंह, सभासद बिहारी लाल सेठ, डॉक्टर अरुण सिंह, आनंद सिंह, लाल बहादुर सिंह, हिमांशु सेन सूरज और छात्र सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।