भोजुबीर स्थित त्रिमूर्ति हॉस्पिटल में भर्ती मरीज भगवान भरोसे,ऑक्सीजन खत्म होने के कगार पर
वाराणसी : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का इन दिनो बुरा हाल है़ ,भीषण महामारी में लोगो के जीवन पर संकट आ चुका है़ जनता इस महामारी से जुझ रही है़ सभी अस्पताल हाउसफुल हो चुके हैं एवं स्वास्थ्य व्यवस्था भी कराह उठी है़। इन्ही सब के बीच त्रिमूर्ति हॉस्पिटल से बुरी खबर सामने आ रही है़ अस्पताल प्रबन्धन के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर CMO द्वारा 21 ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध कराये गऐ हैं जिनके सुबह 4 बजे तक समाप्त हो जाने की आशंका है़, प्रबन्धन के अनुसार यदि प्रातः 4 बजे के पूर्व सिलेण्डरों की आपूर्ति नही हुई तो उसके बाद की स्थिति काफी भयावह हो सकती है़, अस्पताल में भर्ती लगभग 40 मरीजों के जीवन पर बड़ा संकट आ सकता है़।
रिपोर्ट गणेश कुमार