महामंत्र के जाप से मां विंध्यवासिनी मंदिर हुआ गुजाए मान
मिर्जापुर विंध्याचल : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवती प्रांगण के छत पर जय मां दुर्गा जय मां तारा के महामंत्र का जाप कर अखंड कीर्तन बैठाया गया।जिसमें श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी जी ने कहा की हर वर्ष की तरह हमारे समाज की तरफ से मां भगवती का कीर्तन इस वर्ष भी संपन्न हुआ।गौतम द्विवेदी जी ने कहा की इस महामंत्र के जाप से आत्म शांति और विश्व के कल्याण के लिए हमारे समाज की तरफ से हर वर्ष अखंड कीर्तन भजन साधना के रूप में मनाया जाता है जो कि इस वर्ष भी सकुशल संपन्न हुआ।इस अवसर पर समाज के सभी तीर्थ पुरोहितों के साथ ही पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडे, व मंदिर प्रांगण के समस्त पंडित ब्राह्मण परिवार ने इस महामंत्र का जाप कर विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना किया। विश्व का कल्याण हो, प्राणियों में सद्भावना हो, इस अवसर पर गौतम द्विवेदी जी ने बताया कि समापन के बाद महा प्रसाद भी समस्त दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं को वितरण कर।दूर दूर तक एक सुख संदेश के रूप में हमारे समाज के लोग ने भेजने का काम किए जय माता की।
मिर्जापुर से गुड्डू खां की रिपोर्ट