मनाया गया राष्ट्रगीत दिवस, याद किए गए सेनानी

मनाया गया राष्ट्रगीत दिवस, याद किए गए सेनानी

वाराणसी। राष्ट्रीय गीत दिवस के अवसर पर मंगलवार को हिन्दू युवा वाहिनी के पंडित मदन मोहन मालवीय मण्डल द्वारा वन्देमातरम राष्ट्रीय गीत दिवस गुरुधाम चौराहा पर मनाया गया। इस दौरान इकट्ठा हुए जुनूनी युवाओं ने वन्दे मातरम गीत गा कर और भारत माता की जय के नारों के साथ क्रांतिकारियों के तैलचित्र पर पुष्य अर्पित किया। वहाँ उपस्थित अपने कार्यकर्ताओं के साथ मण्डल अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वन्देमातरम गीत हम सब हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा प्रदान करेगी जो राष्ट्रहित एवं धर्महित में संकलित होकर कार्य करने की प्रेरणा देगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओम प्रकाश जायसवाल, दिवस त्रिपाठी, गुरु जायसवाल, आकाश दिप तिवारी, आकाश पटेल, अंशुल तिवारी, सुरेंद्र मौर्य, मोहित जायसवाल, हुमांशु जायसवाल, अनूप मौर्य, नीतीश सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।