हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने नि:शुल्क प्याऊ किया उद्घाटन...
वाराणसी / हिन्दु युवा वाहिनी वाराणसी महानगर अंतर्गत पं. मदन मोहन मालवीय मण्डल के तत्वाधान मे खोजवाँ राम मंदिर निकट केशरवानी पार्क मे भीषण गर्मी कों देखते हुए सेवा ही संगठन है के मूलमंत्र के साथ निःशुल्क पेय जल प्याऊ का उद्घाटन हिन्दु युवा वाहिनी वाराणसी मण्डल प्रभारी/वाराणसी विकास प्राधिकरण सदस्य अम्बरीश सिंह भोला जी द्वारा किया गया
उद्घाटन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से महानगर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल मालवीय मण्डल संयोजक सुरेंद्र मौर्या लालू प्रचार प्रसार महामंत्री मृत्युंजय जायसवाल मण्डल कोषाध्यक्ष अमित जायसवाल मण्डल मंत्री किशन सिंह जी, मण्डल आईटी सदस्य आदर्श कुमार समेत मण्डल व वार्ड के पदाधिकारी के साथ क्षेत्रीय जनता भी उपस्थित रही
रिपोर्ट विशाल कुमार