Holi 2024:काष्ठ कला पर चढ़ा होली का रंग,गोपियों संग होली खेल रहे नंदलाल,काशी में खूबसूरत मॉडल तैयार

1.

वाराणसी : काशी के तरह मथुरा की होली भी पूरे दुनिया में मशहूर है.इस होली का रंग अब काशी के काष्ठ कला पर भी चढ़ गया है.बनारस के काष्ठ कलाकारों ने होली को देखते हुए खास भगवान श्रीकृष्ण की झांकी तैयार की है.इस झांकी में भगवान श्रीकृष्ण गोपियों संग होली खेलते नजर आ रहे है.पहला ऐसा मौका जब काष्ठ कलाकारों ने 'गोपियों संग होली खेल रहे नंदलाल' वाली इस झांकी को तैयार किया है.

होली के थीम पर बने काष्ठ कला के इस खास झांकी की डिमांड भी खूब है.मुंबई,गुजरात,चेन्नई,बेंगलुरु समेत कई बड़े शहरों से लगातार इसके लिए ऑर्डर मिल रहे है.इसे डिजाइन करने वाली सुभी अग्रवाल ने बताया कि ऐसे को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के 42 लीलाओं पर काष्ठ कला की झांकिया तैयार होती है लेकिन इस साल पहली बार होली खेल रहे भगवान कृष्ण की झांकी को बनाया गया है.

2.

झांकी है कलरफुल

इस झांकी में रंग,पिचकारी के साथ भगवान श्रीकृष्ण मथुरा में गोपियों संग होली खेलते नजर आ रहे है.इस झांकी को ज्यादा कलरफुल बनाया गया है और होली में गिफ्ट के तौर पर एक दूसरे को देने के लिए लोग इसे काफी पंसद कर रहे है.बात यदि इसके कीमत की करें तो इसकी कीमत 700 रुपये से शुरू है.

3.

ग्वालों संग मस्ती कर रहे नंदलाल

इसके अलावा सुभी ने होली को देखते हुए ग्वाल और भगवान श्रीकृष्ण का एक सेट भी तैयार किया है जिसमें सभी होली की मस्ती में डूबे दिख रहे है और भांग ठंडाई का दौर भी इस झांकी में नजर आ रहा है. झांकी को ज्यादा कलरफुल बनाया गया है और होली में गिफ्ट के तौर पर एक दूसरे को देने के लिए लोग इसे काफी पंसद कर रहे है.बात यदि इसके कीमत की करें तो इसकी कीमत 700 रुपये से शुरूहै.