जैतपुरा स्थित मां बागेश्वरी देवी मंदिर में दर्शन पूजन करते हुए महिलाएं, काशी में नवरात्र का एक अलग ही महत्त्व है
वाराणसी : जैतपुर स्थित मां वागेश्वरी देबी मन्दिर में दर्शन पूजन करते हुए महिलाएं। काशी में नवरात्र का एक अलग ही महत्व है। काशी में नवरात्र के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता का दर्शन करने के लिए आते हैं और अपनी मन्नत को पूरा करने के लिए माता के दरबार में हाजिरी लगाते हैं लेकिन इस बार काशी में यह नजारा देखने को नहीं मिल रहा है क्योंकि कोविड-19 के चलते और कोविड-19 चलते श्रद्धालु मंदिरों में कम आ रहे हैं और प्रशासन की तरफ से कहा गया था कि कोविड-19 गाइडलाइन्स के तहत लोग दर्शन करें जिसका मंदिर प्रशासन बखूबी पालन कर रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कहीं ना कहीं आस्था पर कोरोना भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है।
गणेश कुमार कि रिपोर्ट