खम्भे में करेंट उतरने से महिला की मौत...
वाराणसी। काशीपुरा चौराहे के पास कूड़ा बीन रही एक महिला की करंट लगने से मौत हो गयी। मृतका की पहचान आयशा बीबी निवासी जैतपुरा के रूप में हुई। बताया जा रहा कि शनिवार की सुबह काशीपुरा चौराहे के पास लगे खम्भे के आसपास पड़े कूड़े को आयशा बीबी इकट्ठा कर रही थी इसी दौरान करंट की चपेट में आने से अचेत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पहुंची पुलिस ने महिला को जिला मंडलीय अस्पताल भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि खंबे के पास ही कूड़ा बीनने के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतिका के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। मृतका के पति मैनुद्दीन ने बताया कि ज़मीन खरीदने के लिए कुछ दिन पहले लिए गए 1 लाख रुपये के क़र्ज़ को उतारने के लिए आयशा कूड़ा बीन कर उसे बेचकर पैसे इकट्ठा कर रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।