मनाई गईं रामविलास पासवान की जयंती, नेताओं ने कहा चलेंगे उनके पदचिन्हों पर...
वाराणसी। जिले के ब्रिजइन्क्लेव में रामबिलास पासवान की 75 वीं जयंती मनाई गई। लोजपा के नेता एसपी सिंह के आवास पर मनाई गई जयंती में पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कि रामबिलास पासवान गरीबों की पीड़ा को न केवल समझते थे बल्कि उनकी बातों और अधिकारों के लिए लड़ते भी रहे।
जयंती पर पार्टी नेताओं ने गरीब असहायों के बीच मिठाई और कपड़ा का वितरण किया। इस मौके पर एसपी सिंह ने कहा कि हम सभी मिलकर राम विलास पासवान जी के पदचिन्हों पर चलेंगे और वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस के निर्देशानुसार यूपी में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। राम विलास पासवान के सपनों को साकार करने और आने वाले समय मे पार्टी को और मजबूती प्रदान करने का काम किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ नेता लोजपा ललित नारायण चौधरी व वरिष्ठ नेता एसपी सिंह, पार्टी के नेता शैलेन्द्र सिंह, कान्हा तिवारी, मनीष , रवि ,मन्नू तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे
रिपोर्ट गणेश कुमार