लापता युवक का शव गंगा नदी में मिला, जांच में जुटी पुलिस...

लापता युवक का शव गंगा नदी में मिला, जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी / अस्सी चौकी अंतर्गत केदारघाट के सामने शनिवार की शाम गंगा में मिले युवक के शव की पहचान रविवार को हुई। भेलूपुर पुलिस के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त रोहनिया थाना अंतर्गत नागेंद्र जैन उर्फ दीपू जैन (26) के रूप में हुई। मृतक के चाचा गणेश जैन ने पहचान की।

इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे के मुताबिक, परिजनों ने बताया कि मृतक दीपू गत दो जनवरी की रात करीब 10.30 बजे घर से निकला और वापस नहीं लौटा, काफी खोजबीन के बाद पिता अजित जैन ने 04 जनवरी को रोहनिया थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके तलाश में जुटी थी। इसी बीच शनिवार की शाम युवक की लाश भेलूपुर थाना अंतर्गत केदारघाट के सामने गंगा में उतराई मिली। रविवार को परिजनों ने शिनाख्त की।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी। परिजनों की माने तो मृतक ने कुछ लोगों से कर्ज भी ले रखा था, हालांकि इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। पिता ने बताया कि दीपू महमूरगंज स्थित एक मारुति कम्पनी में मोटर मैकेनिक का कार्य करता था। एक साल से घर बैठा था। पिता का बर्तन और कपड़े की दुकान है। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था।