नाराज पदाधिकारियों द्वारा AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हुए प्राणघातक हमले के विरुद्ध राज्यपाल को दिया ज्ञापन

नाराज पदाधिकारियों द्वारा AIMIM प्रमुख असदुद्दीन  ओवैसी पर हुए प्राणघातक हमले के विरुद्ध राज्यपाल को दिया ज्ञापन

मिर्जापुर / AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी पर कल मेरठ में हुए प्राण घातक हमले से नाराज AIMIM के जिलाध्यक्ष खालिद तिवारी की अगुवाई में महामहीम राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौपते हुए कहा कि मेरठ जिले में बैरिष्टर पर हुए हमले की हम लोग घोर निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि हमले में शामिल अभियुक्तों पर सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाय उनके उपर कराये गये प्राण घातक हमले के मास्टर माइंड को तत्काल गिरफ्तार किया जाय। क्योंकि एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद पर इस तरह से सरेआम हत्या करने की कोशिश लोकतंत्र के लिए बहुत ही खतरनाक है। उन्होंने कहा की बैरिस्टर पर चार राउंड गोली दागी गयी लेकिन वे सही सलामत बच गये। उन्होंने बताया कि बैरिस्टर असदउद्दीन डरने वाले नहीं हैं ना ही उत्तर प्रदेश का AIMIM का कोई कार्यकर्ता डरने वाला है। उन्होंने कहा कि अगर अभियुक्तों पर कार्यवाही करने में किसी तरह की कोताही बरती गयी गयी तो आगे इससे बड़ा आंदोलन मिर्जापुर AIMIM यूनिट द्वारा किया जायेगा।

रिपोर्ट सुधीर सिंह