नाविकों की बल्ले-बल्ले, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे हैं गंगा पार..

नाविकों की बल्ले-बल्ले, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे हैं गंगा पार..

मिर्जापुर: एक तरफ प्रशासन के द्वारा लोड टेस्टिंग के लिए शास्त्री पुल को पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ नाविक मनमानी ढंग से नाव में सवारी लादना शुरू कर दिया है लेकिन प्रशासन की नजर अभी इन पर नहीं पड़ी है। हमारे संवाददाता से बात करते हुए एक एडवोकेट और राहगीर द्वारा कहा गया की नाविक शास्त्री पुल बन्द होने का नाजायज फायदा उठाते हुए मनमानी ढंग से नाव में ओवर लोड सवारी लाद कर लोगों को गंगा पार कराते हुए जबरिया ढंग से मनमानी पैसा वसूल रहे हैं। 

अधिवक्ता अमरेश चंद्र यादव ने कहा की जिलाधिकारी ने लोड टेस्टिंग के लिए जैसे शास्त्री पुल को बन्द किया है वैसे ही उनका दायित्व है की जब तक लोड टेस्टिंग का कार्य चल रहा है तबतक गंगा घाटों पर प्रशासन की ड्यूटी लगानी चाहिए जो ये ध्यान दे की अगर कोई नाविक ओवर लोड करता नजर आये तो उनके उपर कार्यवाही प्रशासन द्वारा किया जाय। ओवर लोड से कभी भी कोई अप्रिय घटना घटे इससे पहले उन्हे रोक लेने का कार्य किया जाय। 

वही एक राहगीर ने बताया की हम लोगों की मजबूरी है हमलोग प्राइवेट नौकरी करते हैं जीवकोपर्जन के लिए हमलोग जान जोखिम में डालकर गंगा पार कर रहे हैं।

मिर्जापुर से संवाददाता नीरज शर्मा की रिपोर्ट