वरिष्ठ अधिवक्ता को मिली जान से मारने की धमकी, कप्तान ने दिया सुरक्षा..
वाराणसी : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इन दिनों अपराध अपने चरम सीमा पर है ताजा मामला प्रकाश में आया है वाराणसी कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ता व दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री पद के प्रत्याशी अधिवक्ता शशिकांत दुबे को सुबह-सुबह एक अज्ञात पत्र उनकी चौकी पर रखा हुआ मिला
जिसमें पीड़ित अधिवक्ता को चौबीस घण्टे के अंदर कचहरी में ही जान से मारने की धमकी लिखी हुई थी। इस घटना की सूचना तत्काल एसएसपी को दे दी गई जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पीड़ित अधिवक्ता को सुरक्षा मुहैया करवा दिया गया है। कप्तान अमित पाठक ने वरिष्ठ अधिवक्ता को फिलहाल 4 सुरक्षाकर्मी दे दिया गया है लेकिन यह प्रश्न हां पर यह उठता है कि जब भरे कचहरी में इस तरह से धमकी से भरा पत्र अधिवक्ता के चेंबर में रख सकता है तो आम जनता बाहर अपने आप को किस हद तक सुरक्षित महसूस कर रही होगी