पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ने अपनी पुत्री नम्रता मिश्रा संग, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की...
वाराणसी : दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को सर्किट हाउस में पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ने अपनी पुत्री नम्रता मिश्रा संग मुलाकात की। नम्रता मिश्रा ने बताया कि सीएम से मिलकर पं छन्नूलाल मिश्र खुश और संतुष्ट हैं। सीएम योगी ने पं छन्नूलाल मिश्र की पत्नी और बेटी के निधन पर शोक व्यक्त किया। सीएम ने पं छन्नूलाल मिश्र को भरोसा दिलाया कि संगीता मिश्रा की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच होगी।
सीएम योगी ने पं छन्नूलाल से कहा कि आप पर प्रदेश और देश को नाज़ है। इस कोरोना काल में खुद का ख्याल रखें। आपकी समस्या को हम देखेंगे। करीब 30 मिनट हुई मुलाकात में सीएम योगी ने पं छन्नूलाल की दिवंगत पुत्री संगीता मिश्रा के इलाज से जुड़ी पूरी फाइल और सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरों को बारीकी से देखा और पूरी बात सुनी।
पं छन्नूलाल की पुत्री नम्रता ने सीएम को बताया कि दीदी संगीता मिश्रा का निधन मैदागिन स्थित मेडविन अस्पताल में 29 अप्रैल को हुआ था। 24 अप्रैल के बाद की सीसीटीवी फुटेज और कौन कौन सी दवाइयां चली। अस्पताल नें हमें मुहैया नहीं करवाई। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाएगी।
गणेश कुमार की रिपोर्ट