प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अभी भी निजी स्कूल बच्चों की सुरक्षा के साथ कर रहे खिलवाड...
वाराणसी / नोएडा के जहांगीरपुरी में स्कूल बस में स्कूली छात्र के साथ हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेशित किया था कि निजी स्कूल बसों में सुरक्षा का मुकम्मल इंतजाम करेंगे बसों की खिड़कियों पर जाली तथा अग्निशमन उपकरण भी लगाना अनिवार्य होगा। बावजूद इसके वाराणसी में निजी स्कूल मनमाना रवैया अब अख्तियार कर रहे हैं। सिगरा थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल द्वारा बच्चों को घर छोड़ने जा रहे हैं एक वाहन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक मैजिक वाहन में तकरीबन 7 से 8 बच्चे बैठे हुवे हैं और इस वाहन में सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, ना ही इस वाहन में किसी प्रकार का अग्निशमन यंत्र दिख रहा है और ना ही सुरक्षा के दृष्टिगत जाली। हालांकि सिर्फ एक स्कूल या 1 वाहन का मसला नहीं है बनारस से ऐसे कई सारे स्कूल और वहां धड़ल्ले से चल रहे हैं जोकि बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, हालांकि अब देखने वाली बात होगी की वायरल वीडियो का प्रशासन किस तरह से संज्ञान लेती है और इन स्कूलों पर क्या कार्रवाई करती है।
रिपोर्ट विशाल कुमार