Gulabi Meenakari:मुगलों के जमाने के खूबसूरत कलाकारी से पीएम मोदी के लिए तैयार हुआ ये खास तोहफा

Gulabi Meenakari:मुगलों के जमाने के खूबसूरत कलाकारी से पीएम मोदी के लिए  तैयार हुआ ये खास तोहफा

वाराणसी: लोकसभा चुनाव के शोर के बीच हर किसी पर चुनाव का रंग चढ़ गया है.मुगलों के जमाने की खूबसूरत कलाकारी भी इससे अछूती नहीं है.वाराणसी में कई पीढ़ियों से गुलाबी मीनाकारी का काम करने वाले कारीगरों ने पहली बार इस खूबसूरत कला से बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल को तैयार किया.चांदी से बनी और गुलाबी मीनकारी से सजे इस खूबसूरत कमल को काशी के कारीगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तैयार कर रहे है और तोहफे के दौर पर कारीगर उन्हें ये खास उपहार देना चाहते है.इसके पीछे वजह भी है.

गुलाबी मीनाकारी के स्टेट अवार्डी कलाकार वैभव विश्वकर्मा और रोहन विश्वकर्मा इसे तैयार कर रहे है.वैभव ने बताया कि इसे तैयार करने में चार से पांच दिन का समय लगा है.यह बीजेपी के चुनाव चिन्ह की हूबहू कॉपी है जिसे वाराणसी में नामांकन के दिन वो पीएम मोदी को भेंट करेंगे. इसके लिए बीजेपी के पदाधिकारियों से बातचीत भी जारी है.

पीएम खुद कर रहे ब्रांडिंग

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से देश की कमान संभाल रहे है.तब से वो लगातार ब्रांड एंबेसडर बन खुद गुलाबी मीनाकारी को पहचान देने के लिए इसे तोहफे के तौर पर अपने खास मेहमानों को भेंट करते है.जिससे पूरे दुनिया में अब इसकी चमक बढ़ गई है.

विदेशों में भी लोग है फैन

इसके कारण गुलाबी मीनाकारी का काम फिर से बढ़ गया है और कारीगरों के पास इसके ऑर्डर भी आ रहे है.देश के बड़े बड़े शहरों के अलावा विदेशों में भी लोग इस कलाकारी के फैन है.