जर्जर मकान गिरने से दो घायल, कीमती सामान क्षतिग्रस्त...
वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंधिया घाट के गंगा मंदिर परिसर में स्थित दो मंज़िला मकान की छत ढहने पिता और पुत्र घायल हो गए। बताया जा रहा कि मकान कांग्रेस पीसीसी सदस्य पूनम मिश्रा कुंडू का है। छत अचानक ढहने से उनके पति और बेटे को गंभीर चोटें आयी है। घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे दोनों लोगों को निकालकर कबीरचौरा अस्पताल पहुँचाया, जहाँ सही तरीके से इलाज न करने का आरोप लगाते हुए उन्हें निजी चिकित्सालय में ले जाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने मयफ़ोर्स घटनास्थल का निरीक्षण किया और वीडियोग्राफी करवाई है।
कांग्रेस नेत्री पूनम मिश्रा कुंडू ने बताया कि वो सिंधिया घाट स्थित नागर सेवा समिति ट्रस्ट के गंगा मंदिर परिसर में स्थित दो मंज़िला मकान में वर्षों से रह रही हैं। मकान की छत काफी दिनों से जर्जर हो गयी थी। उन्होंने कुछ दिन पहले ही ट्रस्ट से इसकी मरम्मत की बात की थी जिसके बाद आज से ही छत की मरम्मत के लिए काम लगने वाला था। फिलहाल नागर सेवा समिति की बगल में ही स्थित धर्मशाला में अभी उनका परिवार रह रहा है। मकान की छत गिरने से उनके घर का के कीमती सामान भी क्षतिग्रस्त हुआ है।