शराब पीने के चक्कर में सगे भाई ने किया भाई की हत्या, पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
मिर्जापुर : ज्ञातव्य हो कि दिनांक 19.02.2021 को वादी राधेश्याम बिन्द पुत्र कृपाराम बिन्द निवासी बिसुन्दरपुर थाना कोतवाली शहर मीरजापुर द्वारा थाना कोतवाली शहर पर लिखित सूचना दी गई कि मेरे पुत्र मट्टरर बिन्द उम्र करीब-32 वर्ष की दिनांक 18.02.2021 की घर पर समय करीब 22.30 बजे संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई, शव घर पर पड़ा है । सूचना पर थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण चिकित्सकों द्वारा सीने की हड्डी टूट ना अंकित किया गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर थाना कोतवाली शहर पर मुकदमा संख्या -28/2021 धारा 302 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । उक्त अभियोग की विवेचना प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र प्रताप यादव थाना कोतवाली शहर द्वारा ग्रहण की गई । विवेचना के दौरान मृतक के सगे भाई दशरथ बिन्द उम्र करीब-28 वर्ष का नाम अभियुक्त के रूप में प्रकाश में आया । अभियुक्त दशरथ बिन्द के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाते हुए आज दिनांक 21.02.2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर मय हमराह द्वारा दुमुहिया तिराहा से समय 10.30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक शराबी किस्म का था जो मुझे तथा मेरी पत्नि को प्रताड़ित करता रहता था । मृतक की प्रताड़ना से दुखी होकर गला घोंटकर हत्या करने की बात स्वीकार किया ।
मिर्जापुर संवाददाता नीरज शर्मा की रिपोर्ट