शास्त्री सेतु पर लोड टेस्टिंग का कार्य तीसरे दिन ही किया गया, मौके पर कई मशीन लगी
1.
मिर्जापुर : मिर्जापुर 11 कड़ोर की लागत से कराये जा रहे शास्त्री ब्रीज पर लोड टेस्टिंग के तीसरे दिन भी अधिकारीयों द्वारा उसकी लोड टेस्टिंग किया जा रहा है ब्रिज के ऊपर लोडेड ट्रकों को खड़ा किया गया है साथ ही नीचे मशीन लगाई गई है जिससे पूल की वहन क्षमता का पता चलेगा ।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक रवि शंकर उपाध्याय ने बताया कि 19 तारीख को रात या 20 तारीख को सुबह पुल वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।
2.
लोड टेस्टिंग में होने वाले असुविधा के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई समस्या नहीं आ रही है लेकिन आम जनता की परेशानियों को देखते हुए पुल को आम लोगों के लिये 19 की रात या 20 की सुबह खोल दिया जायेगा। उन्होंने बताया की नाली व पेंटिंग का कार्य अभी होना बाकी है जो पुल चालू होने पर करा लिया जायेगा। उन्होंने कहा की फोर लेन पुल के लिये प्रपोजल दिया गया है जैसे ही हमें जमीन मिलती है हम कार्य शुरू कर देंगे और उम्मीद करते हैं की अगली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा इसकी घोषणा भी हो जायेगी।
वहीं उन्होंने बताया कि लोड टेस्टिंग की जानकारी लेन समय समय पर नगर विधायक व अधिकारीगण आकर जांच भी कर रहे हैं।
मिर्जापुर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट