विंध्यवासिनी मंदिर पर क्यों ड्यूटी कर रहा है सिरफिरा, पुलिसवाला उच्च अधिकारियों का निगाह क्यों नहीं इस पर पड़ रहा है..

विंध्यवासिनी मंदिर पर क्यों ड्यूटी कर रहा है सिरफिरा, पुलिसवाला उच्च अधिकारियों का निगाह क्यों नहीं इस पर पड़ रहा है..

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश सरकार की छवि खराब करने में कोई कोर कसर बाकी ना रह जाए।इन दिनों लगातार मां विंध्यवासिनी प्रांगण में ड्यूटी कर रहे हैं सिरफिरा पुलिस वाला कभी तीर्थ पुरोहितों के सम्मान से खिलवाड़ कर जाता हैं तो कभी श्रद्धालुओं के सम्मान से।अभी हाल में ही एक सम्मानित तीर्थ पुरोहित से दुर्व्यवहार कर अपमानित कर दिया तीर्थ पुरोहित ने कहा की इसकी शिकायत हमने उच्च अधिकारी से लिखित तौर पर करने के बाद जब थाना प्रभारी विंध्याचल से करने के लिए पहुंचे तो वहां भी वह सिपाही हमसे दूर व्यवहार कर भगा दिया।भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों से लेकर हमने इसकी शिकायत अपने बुद्धि विवेक से शासन व प्रशासन से कर न्याय की गुहार लगा दिया लेकिन अभी तक हमको इंसाफ नहीं मिला अब हमें लगता है कि मजबूरन श्रीमान योगी जी महाराज के दरबार में ही अपने इंसाफ की गुहार ट्यूट कर लगाना होगा जिससे हमें संपूर्ण उम्मीद और विश्वास है कि मंदिर से इस तरह के सिरफिरे कांस्टेबल को त्वरित हटा हम ब्राह्मण सम्मानित तीर्थ पुरोहित को न्याय व इंसाफ मिलेगा। वही लोगों की माने तो अपनी ड्यूटी पॉइंट से हटकर कर वह कांस्टेबल करता है ड्यूटी। वही दूसरी तरफ नेम प्लेट तो लगाने का नाम ही नहीं लेते हैं पुलिस कर्मी

मिर्जापुर से संवाददाता नीरज शर्मा की रिपोर्ट