वाराणसी एवं चंदौली के औद्योगिक संगठन क़ा संयुक्त रूप से हुई औद्योगिक गोष्ठी...
वाराणसी:- वाराणसी एवं चंदौली के समस्त आद्योगिक संगठन का संयुक्त रूप से औद्योगिक गोष्ठी सुंदरपुर स्थित ओमकार भवन में आयोजित किया गया। जिसमे चंदौली एवं वाराणसी के छः एसोसिएशन क्रमशः रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन, एग्रो पार्क इंडस्ट्रीज वेलफेयर सोसाइटी, आद्योगिक आस्थान संघ, स्माल इंडस्ट्रीज एंड मैनुफैक्चरस एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती एवं इट भट्टा संघ ने प्रतिभाग किया।
उक्त गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज से सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी रही एवं अध्यक्षता रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने किया। सर्वप्रथम एग्रो पार्क इंडस्ट्रीज वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया ने अपनी मांग रखा कि सरकार द्वारा जितने भी औद्योगिक /व्यापारिक निगम अथवा आयोग का गठन होता हैं तथा जो सलाहकार समिति बनाई जाती हैं, उसमें उद्यमियों को भी सदस्यता देनी चाहिए, ताकि उद्यमी एवं व्यापारिक समस्या का समाधान किया जा सके।
लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने मांग रखा कि नगर के कुटीर उद्योग लकड़ी, खिलौना, गुलाबी मीनाकारी और बुनकरों के लिए फ्लाइट इंडस्ट्रीज का निर्माण किया जाए। स्माल इंडस्ट्रीज एंड मैनुफैक्चरस एसोसिएशन के जोनल चेयरमैन पीयूष अग्रवाल एवं आद्योगिक आस्थान संघ के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ सिंह ने संयुक्त रूप से मांग रखा कि फ्रीहोल्ड का कार्य जल्द निस्तारित हो।
ईट भट्टा संघ के कमला कांत पांडेय ने कहा कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंती नंदन बहुगुणा ने भट्टो के विकास हेतु बहुत कार्य किया था और हमें आपसे भी उम्मीद है कि आप इसी तरह हम सभी का सहयोग करेंगी।
अंत में मुख्य अतिथि श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि इस तरह का समागम जिसमे छः आद्योगिक एसोसिएशन पहली बार देख रही हूं, जिसमे औद्योगिक संगठन एक साथ मिल कर के अपनी बातों को रखे हैं। कोविड-19 में उद्यमियों ने जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए किया वह सराहनीय पहल है। कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार आप सभी उद्यमियों के हित के लिए यथावत प्रयत्नशील हैं। साथ ही आश्वस्त किया कि आप सभी की समस्या जल्द निस्तारित होगी और रखा कि सरकार द्वारा जितने भी औद्योगिक व्यापारिक निगम अथवा आयोग का गठन होता हैं तथा जो सलाहकार समिति बनाई जाती हैं, उसमें उद्यमियों को भी सदस्यता देनी चाहिए, ताकि उद्यमी एवं व्यापारिक समस्या का समाधान किया जा सके। कार्यक्रम का संचालन रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के सचिव चंद्रेश्वर जायसवाल ने किया।
इस मौक़े पर सिंह मेडिकल के डॉ0 अशोक सिंह, जितेन्द्र सिंह, आनंद जायसवाल, शुभम गुप्ता, अनमोल अग्रवाल, सतीश गुप्ता, अजय राय, अमित गुप्ता, विजय केशरी, सुरेंद्र राय, विजय गुप्ता, विवेक पारिख, प्रदीप सिंह, गौस्तुक रूंगटा, भरत जोतवानी, संजीव जायसवाल, संजय रस्तोगी, विनोद मथुरा, प्रशांत गुप्ता, रोहित जैन, गोपाल जी, सौरभ सिंह सहित सभी एसोसिएशन के सैकड़ों उद्यमी उपस्थित थे।
रिपोर्ट अरविन्द वर्मा