युवक को गंगा में कूदकर स्नान करना पड़ा भारी, हुई मौत

युवक को गंगा में कूदकर स्नान करना पड़ा भारी, हुई मौत

वाराणसी। उफनाई गंगा में खतरनाक स्टंट और बिना जाने स्नान करना लोगों को भारी पड़ रहा है। दो दिन पहले देवरिया से आये दो दोस्त भी काशी विश्वनाथ और अन्य देवालयों में दर्शन से पहले गंगा स्नान के लिए तुलसीघाट पहुंचे थे। जहां गहरे पानी से चले जाने से अमरमणि त्रिपाठी की मौत हो गई थी। बाबजूद इसके स्थानीय युवा गंगा में कूदकर स्नान करने से बाज नहीं आ रहे है। गुरुवार शाम स्नान करते समय एक युवक गंगा में छलांग लगाया और उसके सिर पर गहरा चोट लग गया। आनन-फानन में परिजनों संग अन्य ने अस्पताल पहुंचाया मगर चिकित्सक बचा नहीं सके।

स्थानीय लोगों ने बताया की गोपाल प्रतिदिन गंगा स्नान करता था। भदैनी स्थित भदेश्वर महादेव गली निवासी बद्री यादव के पुत्र गोपाल यादव (38) एक बढ़िया तैराक भी था, लेकिन सिर पर पत्थर टकराने से गहरा चोट लगा और इलाज के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की सात साल पहले शादी हुई थी, लेकिन छह महीने बाद ही पत्नी से तलाक हो गया था। मृतक दो भाई और दो बहन में सबसे बड़ा था। स्थानीय लोगो ने बताया कि मृतक नशे का आदि था और घर मे अकेले ही रहता था। मृतक दूध का काम करता था।