अस्पताल से भागी विक्षिप्त महिला को खोज निकाली दुर्गाकुंड पुलिस...

अस्पताल से भागी विक्षिप्त महिला को खोज निकाली दुर्गाकुंड पुलिस...

वाराणसी। दुर्गाकुंड पुलिस ने इलाज कराने आई मानसिक विक्षिप्त महिला को 12 घन्टे के भीतर खोज निकाला है। मिली जानकारी के मुताबिक जनपद मिर्जापुर के थाना चील्ह स्थित पुरजागिर निवासी गोविंद कुमार अपनी बीमार बहन को लेकर दुर्गाकुंड स्थित मानसिक अस्पताल आया था। सोमवार को अचानक महिला अस्पताल से निकली और कही निकल गई। काफी खोजबीन के बाद जब नहीं मिली तो वह भेलूपुर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज की।

सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दुबे के साथ चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड प्रकाश सिंह ने सीसीटीवी कैमरे व मुखबीर की सूचना पर रोहनियां के मोहनसराय से सकुशल बरामद किया। परिजनों को जब पुलिस ने सौंपा तो भाई के खुशी के आंसू निकल आये।