कप्तान अमित पाठक की पुलिस ने बढ़ाया वर्दी का शान जब कांस्टेबल दिग्विजय ने दान दिया खून

कप्तान अमित पाठक की पुलिस ने बढ़ाया वर्दी का शान  जब कांस्टेबल दिग्विजय ने दान दिया खून

वाराणसी : वैसे तो  पुलिस वाले लोगों को कम ही पसंद आते हैं लेकिन  बात किया जाए वर्ती के फर्ज का तो  लगा था दूसरे दिन थाना सिगरा से  कॉन्स्टेबल  दिग्विजय  ने  अपना खून देकर  बचाया एक जिंदगी  1 दिन पूर्व ही उसी थाने से  बृजेश  मौर्य नमक कॉन्स्टेबल ने भी खून देकर  बच्चे की जान बचाई थी और अब का0 दिग्विजय यादव थाना सिगरा 112 मोटरसाइकिल PRV में चलते हैजो  ये प्रत्युष मिश्र (उम्र 7 वर्ष) पुत्र प्रदीप मिश्रा हंडिया इलाहाबाद निवासी जो ब्लड कैंसर से पीड़ित है ,प्रत्युष मिश्रा लिए आज ये प्लेटलेट्स डोनेट किये है  ऐसे वर्ती धारकों को पुलिस महकमे में जरूरत है कप्तान अमित पाठक की पुलिस लगातार कर रही है सराहनीय कार्य

 रिपोर्ट तौफीक खान