कृषि मंत्री के पुतले को फूंकने की कोशिश पुलिस से हुई जबरदस्त नोकझोंक

कृषि मंत्री के पुतले को फूंकने की कोशिश पुलिस से हुई जबरदस्त नोकझोंक

वाराणसी : किसान विरोधी सरकार द्वारा लागू किये गये तीनों काले कानून के विरोध में किसानों द्वारा दिये जा रहे धरना चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है इसके बावजूद ये सरकार  किसानों की एक नही सुन रही है। प्रतिदिन एक ना एक किसान की आन्दोलन के दौरान मृत्यु हो जा रही है या तो वह मजबूरी की बजह से आत्महत्या कर ले रहा है। ये सरकार और इस सरकार के मंत्री किसानों की परेशानी दूर करने के बजाए उन्हें खालिस्तानी साबित करने पर लगे है। किसान हमारे अन्नदाता हैं और हम अपने 
अन्नदाताओं के लिये हमेशा खड़े है। आज अन्नदाताअों के समर्थन एवं सम्मान के लिये NSUI के जिलाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय के नेतृत्व में कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का पुतला फूंकने का प्रयास किया गया जहाँ इस दमनकारी सरकार द्वारा प्रशासन के बल पर उसे रोक दिय‍ा गया। वही जिलाध्यक्ष ऋषभ पान्डेय ने कहा कि" ये सरकार शुरू से ही युवा एवं किसान विरोधी रही है, ये नया संसद भवन तो बनवा सकते है परन्तु किसानों की समस्याओं को नहीं खत्म कर सकते। चुकी ये सरकार पूंजीपतियों की सरकार है जिसमें अम्बानी, अडानी एवं राम देव बाबा जैसे व्यवसायिक लोग है जो किसानों के अनाज को कौड़ियों के भाव पर खरीद कर सोने के भाव बेचते हैं।परन्तु हम इस अन्य‍ाय को सहन नही करेंगे। जब तक ये सरकार लागु हुए तीनों कानून वापस  नही लेती हम आन्दोलन करते रहेगें"। पुतला दहन करने वालों में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष NSUI ऋषभ पाण्डेय , शशांक शेखर सिंह, अभय शक्ति सिंह, कुंवर यादव,प्रभू,जिला उपाध्यक्ष अमन सिंह,जिला शिव भास्कर तिवारी,सत्यम,रामेश्वर सिंह उपस्थित रहे

 रिपोर्ट तौफीक खान