भारत तिब्बत संवाद मंच उ. प्र . द्वारा सारनाथ मे आहुत हुई प्रेस वार्ता

भारत तिब्बत संवाद मंच उ. प्र . द्वारा सारनाथ मे आहुत हुई प्रेस वार्ता

वाराणसी : तिब्बती संस्थान के कर्मचारी आवास के बगल में श्री रामनाथ उपवन, अनमोल नगर, सारनाथ के हॉल में श्री तेन्जिन दोनडुप एवं श्री तेन्जिन ञीमा से वार्ता हेतु एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित हुई  । ज़िसमे श्री तेन्जिन दोनडुप तथा श्री तेन्जिन ञीमा तिब्बत मुक्ति के समर्थन और चीन की आभ्रमक नीतियों आदि के सन्दर्भ में 2 नवम्बर, 2020 को धर्मशाला- हिमाचल प्रदेश से प्रारम्भकर देश के विभिन्न हिस्सों की पैदल यात्रा करते हुए सारनाथ, वाराणसी आये और   उन्होने अपनी यात्रा विषयक अनुभव साझा किया  । यह यात्रा नाथू-ला, गंगतोक में समाप्त होगी l

 रिपोर्ट विशाल कुमार