सिगरा पुलिस व क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता नए साल पर कप्तान को दिया तोहफा

सिगरा पुलिस व क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता नए साल पर कप्तान को दिया तोहफा

वाराणसी / जिले में बढ़ते हुए अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए वाराणसी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है नए साल के साथ ही नए कलेवर  में आज वाराणसी की सिगरा पुलिस दिखी आज वाराणसी के सिगरा पुलिस व क्राइम ब्रांच के संयुक्त अभियान के तहत एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई शातिर अभियुक्त अपने पूरे गिरोह के साथ वारदात को अंजाम दिया करते थे शातिर अभियुक्त बाहर से आए हुए बाईपास पर यात्रियों को अपने दूसरे वाहनों से सुनियोजित तरीके से बैठा पर उनके सामान को उड़ा दिया करते थे गिरोह के सरगना सहित एक अन्य अभियुक्त को पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किए गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लगभग ₹600000 लाख के चोरी के आभूषण व ₹73000 रुपए नगद चोरी के माल को बरामद करने में सफलता हासिल करने वाली टीम मैं चौकी प्रभारी मिर्जा रिजवान वेग की भूमिका दिखी गिरफ्तार अपराधियों को सीओ चेतगंज संतोष कुमार मीणा ने मीडिया के सामने प्रस्तुत किया गिरफ्तार अभियुक्तों साउद अहमद पुत्र यामीन निवासी जिला बिजनौर व  दानिश   जिला बिजनौर व तीसरा अभियुक्त जिसान पुत्र इंदपुर बिजनौर का निवासी बताया जाता है  अपराधियों के इससे पूर्व भी अपराधिक इतिहास अलग-अलग जगह पर पंजीकृत हैं काफी लंबे समय से अपराधियों को पुलिस की तलाश थी।