Varanasi:भारतीय जन क्रान्ति परिषद ने गुजरात प्रदेश अध्यक्ष बने जयेश रामचंद्र

वाराणसी : भारतीय जन क्रांति परिषद लगातार संगठन का विस्तार के कर रही है।संगठन ने अब गुजरात में भी अपना पैठ बनाना शुरू कर दिया है।गुजरात के पुजारा जयेश रामचंद्र को गुजरात का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष चंद्र त्रिपाठी के साथ परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अरुण मिश्रा और शनि पीठाधीश्वर स्वामी कन्हैया महाराज उपस्थित रहें।
आशुतोष चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पुजारा जयेश रामचंद्र काफी ऊर्जावान और युवा नेता है जो संगठन को नए ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। उनके पास भारी जन समर्थन है और वो युवाओं के प्रिय भी हैं।वहीं इस मौके पर पुजारा जयेश ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे वो पूरे मेहनत के साथ काम करेंगे और पूरे प्रदेश में संगठन का विस्तार करेंगे।