भारतीय जीवन बीमा की हुई बैठक, अभिकर्ताओं को एलआईसी के प्रति प्रेरित करने पर जोर

भारतीय जीवन बीमा की हुई बैठक, अभिकर्ताओं को एलआईसी के प्रति प्रेरित करने पर जोर

वाराणसी / मंडुआडीह के

एलआईसी ऑफिस में विकास

अधिकारी सीमा यादव की अध्यक्षता

में भारतीय जीवन बीमा निगम के

अभिकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक

हुई। जिसमें अभिकर्ताओं को बीमा के

प्रति जागरूक करने के लिए प्ररित

किया। इस दौरान अभिकर्ताओं ने

अपनी समस्याओं से भी अवगत

करवाया।इस सम्बन्ध में अभिकर्ताओं

की समस्याओं के निराकरण पर विचार

विमर्श किया गया। इसमें अभिकर्ताओं

ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक में

अच्छे कार्यों के लिए शाखा के मुखिया

 संदीप चंद्रम जी ने विकास अधिकारी सीमा यादव को सम्मानित किया सीमा यादव 

 जी ने शाखा में अच्छा

काम करने वालों को सम्मानित भी

किया। तथा बताया कि नया व्यवसाय

अधिक से अधिक बढ़ाने की जरूरत

है इसको कोविड काल में बीमा सब

की जरूरत है।हमें हर घर में हर पॉकेट

के लिए एक पालिसी देना है। मीटिंग में

सभी अभिकर्ताओं के साथ बीएम सेल्स महेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट गौरव श्रीवास्तव