सड़क हादसे में माँ-बेटे की मौत, पति घायल...

सड़क हादसे में माँ-बेटे की मौत, पति घायल...

वाराणसी। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार माँ और मासूम बेटे की मौत हो गई, जबकि पति की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मिली जानकारी के मुताबिक रोहनियां थाना क्षेत्र के अखरी के रहने वाले चंद्रिका उर्फ पिंटू(30) आज अपनी पत्नी प्रियंका(26) और पुत्र आयुष(03) के साथ बच्चे को दवा दिलाने राजातालाब गये थे, वापसी में चार पहिया वाहन की चपेट में आने से पत्नी प्रियंका और पुत्र आयुष की मौके पर ही मौत हो गई। घायल चंद्रिका को रोहनियां थाना प्रभारी प्रवीण कुमार नजदीकी अस्पताल ले गए हैं जहां उनका उपचार हो रहा है।चंद्रिका अदलपुरा के सब्जी अनुसंधान केंद्र में संविदाकर्मी है।

रिपोर्ट अरविन्द वर्मा