जनपद चंदौली में शवों के मिलने का सिलसिला रुका नहीं,आज फिर मिले तीन शव...

जनपद चंदौली में शवों के मिलने का सिलसिला रुका नहीं,आज फिर मिले तीन शव...

तौफ़ीक़ खान की रिपोर्ट

      चंदौली /   कप्तान अमित कुमार के द्वारा लाख प्रयास के बावजूद भी जनपद चंदौली में लाशों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है आज फिर जिले में अलग-अलग स्थानों पर तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल में जुट गई है। धानापुर क्षेत्र केे नरौली गंगा घाट पर युवक और युवती का शव मिला है। दोनों के हाथ गमछे से बंधे हैं। आशंका जताई जा रही है कि प्रेमी युगल ने किसी बात से आहत होकर आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस शिनाख्त में जुटी है। वहीं इनायतपुर गांव निवासी युवक विपुल राजभर की लाश तालाब में उतराई मिली।

जनपद चंदौली में लगातार हत्या और संदिग्ध लाश मिलने से जहां एक और कप्तान अमित कुमार के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके पुलिसकर्मियों की भी किरकिरी होने लगी है देखने वाली बात यह होगी कि कप्तान अमित कुमार अब क्या है फिर करते हैं आखिर क्यों नहीं रुक रही है जनपद चंदौली में लाशों के मिलने का सिलसिला

नरौली गंगा घाट पर गुरुवार को युवक और युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। देखने से लगा रहा है कि दोनों प्रेमी युगल हैं। दोनों के हाथ गमछे से बंधे हैं। गमछा भी समाजवादी पार्टी का है।शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। वहीं दूसरी घटना हेतमपुर गांव की है। जहां तालाब में इनायतपुर गांव निवासी विपुल राजभर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस मौत की वजह का पता लगाने में जुट गई है।