Ganga Flood:वाराणसी में रौंद रूप में गंगा,खतरें के निशान के करीब पहुंचा जलस्तर
वाराणसी l वाराणसी के गंगा के रौद्र रूप ने सबको डरा दिया है.बीते 24 घण्टे में गंगा के जलस्तर में करीब डेढ़ मीटर की बढ़ोतरी हुई है.सोमवार को भी गंगा में ये आफत की उफान जारी है.तेजी से बढ़ते गंगा का जलस्तर अब चेतावनी बिंदु के करीब पहुंच गई हैं.रविवार को वाराणसी में गंगा के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से बढ़ रही थी जो शाम होने के साथ घटते गई और अब भी रफ्तार 3 सेंटीमीटर के प्रति घण्टे के करीब है.
वाराणसी में बढतें गंगाक जलस्टरक कारण श्मशान घाट से लेकर स्नान तक लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है.बाढ़ के कारण गंगा स्नान करने वालों की संख्या भी कम हुई है.वाराणसी के तमाम घाटों पर ऐसा नजारा दिख रहा है.इसके अलावा पूजा अनुष्ठान के लिए भी श्रद्धालुओं की संख्या कम हो गई है.
वहीं दूसरे तरफ काशी के मोक्ष के द्वार यानी महाश्मशान घाट पर भी शव दाह करने वालो की मश्किलें बढ़ गई है.हालात ये है कि अब लोगों को अंतिम संस्कार के लिए भी घण्टो इंतजार करना पड़ रहा है. क्योकि अब काशी के दोनों श्मशान घाट जल में समाहित हो गए है.
उधर लगातार बढतें जलस्तर को देखतें हुए अब प्रशासन भी अलर्ट पर है.बाढ़ राहत शिविर को भी एक्टिव किया जा रहा है.वहीं जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है.बताते चलें कि बढतें जलस्तर से तटवर्ती इलाकों में रहने वालों में डर का माहौल है.केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक वाराणसी में वर्तमान में गंगा का जलस्तर 67.95 मीटर है.जो चेतावनी बिंदु से करीब सवा दो मीटर दूर है.