घरेलू विवाद में छोटे भाई नें बड़े भाई को ईट से सर पर मारा, मौत
बलिया / बलिया जिले के नगर पंचायत सहतवार थाने के डुमरिया ग्राम सभा निवासी महेश पासवान उम्र 45 वर्ष की ईट से कुच कुच कर मौत कर दी गई आरोपी हाल ही में जेल से छूटकर आया है उधर घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक C.O बासडीह प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल जुट गई पुलिस के मुताबिक डुमरिया गांव में कुछ दिनों से घरेलू विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच कहा सुनी चल रही थी इसी बीच मौका पाकर छोटा भाई ईट से सर पर प्रहार कर दिया इससे सर फट जाने से मौके पर ही मौत हो गई पुलिस की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने इसकी सूचना उच्च अधिकारी को दी इसी बीच अपर पुलिस कप्तान संजय कुमार ने घटना स्थल पर लोगो से पूछ ताछ कर सव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बलिया सदर भेज दिया बुधवार को पूर्वान्ह 09:30 बजे महेश पासवान उम्र 45 वर्ष पुत्र स्व0 रामभजू पासवान घर से खाना खाकर डेरा पर जा रहा था रास्ते में छोटे भाई सोनू पासवान उम्र 24 वर्ष से कहा सुनी होने लगी सोनू ने ईट उठाकर बड़े भाई के सर पर प्रहार कर दिया इससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई आस पास के लोग कुछ समझ पाते की इतने में सोनू पासवान घटना स्थल से फरार हो गया महेश पासवान का कहना था कि सोनू पासवान आज सुबह लखनऊ से आया था उसने गली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा मैं किसी तरह जान बचा कर भागा लेकिन फिर भी मेरे भाई महेश पासवान के ईट उठाकर सर पर मार दिया जिससे उनका सर फट गया और गिर गए आस पास के लोग उपचार के लिए ले जा रहे थे लेकिन घटना स्थल पर ही मौत हो गई आस पास के लोगो ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी सूचना पाते ही उप निरीक्षक अमरजीत यादव चौकी प्रभारी राजीव कुमार यादव अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंचे इनसेट भाभी के साथ नाजायज संबंध होने का आरोप लगाया सहतवार ईट से हमला कर महेश पासवान की मौत के बाद उनके भाई उमेश पासवान ने बताया कि मेरी पत्नी के साथ हत्यारोपी सोनू पासवान का नाजायज संबंध बहुत दिनो से चल रहा है इसे लेकर कई बार मना करने पर भी दोनो अपने आदत से बाज नहीं आते थे इसकी शिकायत मैंने इसके अपने ससुराल अपने दतहा में भी किया था लेकिन उसका मेरी पत्नी संजू पर कोई असर नहीं हुआ अभी उसपर प्यार का भूत चढ़कर बोल रहा है इन दिनों वह ससुराल छोड़कर अपने मायके चली गई मैं जब लुधियाना से आया तो मेरी पत्नी घर नहीं बल्कि दताहा अपने मायके में रह रही है भाई की मौत से पूरे गांव सोक व्याप्त है
न्यूज एक्सप्रेस ब्यूरो रामजी दुबे बलिया