अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिषी पुरषोत्तम दुबे को मिला ज्योतिष महर्षि अवार्ड

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्योतिषी पुरषोत्तम दुबे को मिला ज्योतिष महर्षि अवार्ड

काठमांडू । अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष में ख्याति प्राप्त ज्योतिष डाक्टर पुरूषोतम दुबे को ज्योतिष महर्षि अवॉर्ड तथा ज्योतिष पंडित लालबाबु पाण्डेय को ज्योतिष शिरोमणि सर्वोच्च अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया । दिल्ली पश्चिम विहार के फाइव स्टार होटल ब्लू रेडिएशन में आयोजित १३वे अंतर्राष्ट्रीय वैदिक ज्योतिष सम्मेलन में आयोजक जीरी हब के डाक्टर राकेश डागर जी, श्री रेखा जोशी डागर जी के विशेष आमंत्रण पर नेपाल एवम भारत तथा अन्य देशों के जाने माने ज्योतिष एवम विद्वंजनों के उपस्तिथि रही । इस सम्मेलन में प्रमुख अतिथी नेपाल ज्योतिष परिषद एवम विश्व ज्योतिष महासंघ के संस्थापक डा.लोकराज पौडेल, प्रसिद्ध ज्योतिष डा राजीव शर्मा, विश्व ज्योतिष महासंघ एशिया चैप्टर के सभापति डाक्टर अशोक कुमार मिश्र जी, विश्व कुश्ती चैम्पियन गोल्ड मेडल विजेता वीरेंद्र सिंह यादव, डाक्टर दिवाकरण आचार्य, पुजा शर्मा, अहमदाबाद की सुप्रसिद्ध ज्योतिष इशानी पटेल नेहा जी टैरोकार्ड रीडर नुपुर शर्मा जी, रेखा शर्मा, वास्तु शास्त्री अनिल मितल जी , चिंतामणि पोखरेल, ज्योतिष देवज्ञ गौरीशंकर एवम सैकड़ों की संख्या में देश विदेश के ज्योतिष विद्वान की उपस्तिथि रही । कार्यक्रम की शुरुवात भारत एवम नेपाल के राष्ट्र गान के द्वारा तथा डा लोकराज पौडेल द्वारा दीप प्रवलित कर के किया गया ।

इस अवसर पर डा लोकराज पौडेल ने दावा किया की नेपाल भारत संबंध केवल दो देशों का नही यह एक पौराणिक सनातनी संबंध है । आचार्य डाक्टर अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि भारत नेपाल अपने आप में दो प्रभु राष्ट्र अवश्य है पर दोनो देशों का आत्मा एक ही है । उस के बाद डाक्टर पुरूषोतम दुबे ने कहा कि मैं भारत नेपाल मैत्री कार्यदल के महासचिव के नाता से यह कहना चाहता हु की नेपाल एवम भारत ज्योतिष मैत्री कार्यदल को एक विभाग के दायित्व के रूप में विस्तार किया जाय एवम ज्योतिष को एक सही दिशा निर्देश को खोज अनुसंधान को विशिष्ट प्राचीन सभ्यता को ध्यान में रखकर आधुनिककरण किया जाय । अंत में आए हुए सभी विशिष्ट महानुभावों ने भी आयोजक जीरी हब ज्योतिष दंपती को सम्मान किया गया ।