लगातार दो माह से चल रहे अंडर पास सड़क के लिए ग्रामीण हुए आक्रोशित, प्रशासन समस्या सुलझाने में रहा विफल

लगातार दो माह से चल रहे अंडर पास सड़क के लिए ग्रामीण हुए आक्रोशित, प्रशासन समस्या सुलझाने में रहा विफल

वाराणसी / चिरईगांव ब्लाक के शंकरपुर ग्राम और बरईपुर क्षेत्रवासी अंडरपास के लिए महीनो से लामबंद होकर धरने पर बैठे थे 

 और आज इन्होंने उग्र रूप प्रशासन के सामने दिखाना शुरू कर दिया lजिलाधिकारी महोदय को इस समस्या के सम्बंधमे ज्ञापन दिया गया लेकिन अंडर पास के लिए महोदय द्वारा कोई कार्य नहीं हो रहा है जिससे आम ग्रामवासी परेशान है ग्राम वासियों का कहना है कि जहां रास्ता है सरकार द्वारा पुल का निर्माण नहीं किया जा रहा है जबकि जहां आने जाने का रास्ता नहीं है वहां रास्ता बनाया जा रहा है जिससे आम और गरीब तबके के लोग वह अपने गांव से दूरी अधिक बढ़ जाती है और वह अपने निवास से सड़क मार्ग तक का रास्ता पार करने में अधिक समय लगता है

कई दिनों से शंकरपुर और बरईपुर ग्रामवासी लगातार धरना दे रहे है और आज इस प्रदर्शन मे इनका साथ देने सुहेलदेव भारती समाज पार्टी, और भारतीय किसान यूनियन ने अपना योगदान दिया l इसबार आर पार की लडाई ग्रामिणो द्वारा लडी जानी है देखना यह है की सरकार ग्रामीणो की मांगे सुनते है य़ा धरने की प्रक्रिया और उग्र होगी

 रिपोर्ट तौफीक खान