रंगे हाथ घुस लेते लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा,रिश्वत माँगने की हुई थी शिकायत एंटी करप्शन के रडार पर थे लेखपाल नरउर
वाराणसी : रोहनिया/-स्थानीय थाना अंतर्गत राजातालाब तहसील से जयप्रकाश मिश्रा लेखपाल को बुधवार को एंटी करप्शन प्रभारी अशोक कुमार सिंह की टीम ने पकड़ा जयप्रकाश मिश्रा तहसील राजातालाब के अंतर्गत नरउर गांव के हल्का लेखपाल हैं।इन पर किसी ने जांच और रिपोर्ट के बदले पैसा मांगे जाने का आरोप लगाया था।मिश्रा को एंटी करप्शन टीम गिरफ्तार कर पुलिस थाना रोहनिया ले गयी।जयप्रकाश मिश्रा को टीम ने तहसील राजातालाब के परिसर से गिरफ्तार किया।जब टीम के लोग लेखपाल को पकड़ कर ले जा रहे थे उस समय कुछ लेखपालों ने विरोध किया।लेखपालों की भीड़ देख टीम के लोगों ने अपना आई कार्ड दिखाया और एंटी करप्शन विभाग का होने की बात कही।विरोध करने वालों को भी गिरफ्तारी करने की धमकी दी तब भीड़ हटी।भीड़ के हटते ही टीम लेखपाल को लेकर रोहनिया थाने चले गयी।रोहनिया थाने पर एंटी करप्शन टीम ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया एंटी करप्शन प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि नरउर निवासी विनीत कुमार शर्मा से आरोपी लेखपाल रिपोर्ट लगाने के बदले ₹5000 मांगे थे रुपए लेते वक्त एंटी करप्शन की टीम ने तहसील से लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ा।इस दौरान एंटी करप्शन की टीम में प्रभारी अशोक सिंह,निरीक्षक संतोष कुमार,हेड विजय नारायण प्रधान,सुनील यादव, पुनीत कुमार सिंह,सुमित कुमार भारती,अश्वनी कुमार पांडेय इत्यादि लोग शामिल रहे।