बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात पर बोले ओमप्रकाश राजभर वह मेरी व्यक्तिगत मुलाकात, खुद को बताया किंग मेकर...

बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात पर बोले ओमप्रकाश राजभर वह मेरी व्यक्तिगत मुलाकात, खुद को बताया किंग मेकर...

वाराणसी। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भागीदारी संकल्प मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने इस बार जय श्रीराम के नारे को ही लेकर विवादित बयान दे डाला। दरअसल शनिवार को वाराणसी पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री और भागीदारी संकल्प मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सर्किट हॉउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने भाजपा द्वारा जय श्रीराम का नारा लगाए जाने के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग नारा लगाते हैं 'जय श्रीराम, संझा के 200 ग्राम।' इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी के ऊपर भी उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कोरोना के धीरे होने पर सबकी दाढ़ी कटी गयी प्रधानमंत्री जी की ही नहीं कटी है शायद उन्हें नाऊ नहीं मिल रहा है। 

उन्होंने हाल ही में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मुलकात के सम्बन्ध में कहा कि उनसे मुलाक़ात दिल से और शिष्टाचारवश की थी। उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव से इससे कोई लेना देना नहीं। इस चुनाव में भागीदारी संकल्प मोर्चा उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के लिए चुनाव लड़ेगी। इस मुलाकात का हमारे वोटरों पर कोई असर नहीं होगा। वो तलवार लेकर खड़े तैयार हैं। 

वहीं स्वतंत्रदेव सिंह से मुलाकात के बाद भागीदारी संकल्प मोर्चा के सदस्य ओवैसी द्वारा ओमप्रकाश राजभर को धमकी की बातों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि हमसे बड़ा गुंडा देश में कौन है जो धमकी देगा। हम स्वतंत्र सच के हैं जिन्हे भाजपा को हराना है वो हमारे साथ आ सकते हैं चाहे कांग्रेस हो या कोई और पार्टी । उन्होंने कहा कि हमारा मोर्चा किंग मेकर भी हो सकता है और किंग भी हो सकता है।

रिपोर्ट विशाल कुमार