योगी सरकार के 4 साल : पूर्ण होने पर वृहद विकास प्रदर्शनी लगाया गया...

1.

वाराणसी।उत्तर प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टण्डन19 मार्च को वाराणसी पहुँचे। एंग्लो बंगाली इण्टर कालेज, भेलूपुर में प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश मुख्यालय पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखें और सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में आयोजित विशाल प्रदर्शनी एवं जनसभा में सूचना विभाग द्वारा लगाए गए प्रदेश सरकार के 4 वर्ष के विकास कार्यों पर आधारित बृहद विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।

2.

मंत्री आशुतोष टंडन प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तैयार की गयी सूचना विभाग के जनपद स्तरीय "विकास पुस्तिका" का विमोचन किया। इस अवसर पर विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र तथा दिव्यांगजनों को ट्राई साईकिल, उपकरण आदि का वितरण करने के पश्चात मीडिया से बात की।

संवादाता गणेश कुमार