पीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने बनारस पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ...
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन में मात्र दो दिन शेष है। जिला प्रशासन से लेकर शासन तक तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुट गया है। तैयारियों पर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ नजर रख रहे है। मंगलवार को तय समय के मुताबिक उनका उड़नखटोला बीएचयू हेलीपैड पहुँचा। हेलीपैड से उनका काफिला सीधे यूनिवर्सिटी स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचा जहां दिन-रात मेहनत कर जनसभा के लिए वाटरप्रूफ टेंट बनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के द्वारा भ्रमण किए जाने वाले स्थलों का भी दौरा करेंगे और वहां चल रही तैयारियों का भी जायजा लेंगे। उसके बाद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे।